सराहनीय: डूबती महिला को बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने नदी में लगाई छलांग, अफसरों ने की प्रशंसा
समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले एक पुलिसकर्मी का एक साहसी रूप देखने को मिला। नदीं में लगभग 30 फीट गहरे पानी में डूबती महिला को बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किये बिना ही नदी में छलांग लगा दी।
लगभग 30 फीट गहरे पानी में पुलिसकर्मी ने लगाई छलांग
बता दें कि मुंबई में एक पुलिसकर्मी ने साहसी का परिचय देते हुए बोरीवली के पास मिठी नदी में लगभग 30 फीट गहरे पानी में डूबती हुई महिला को बचाने के प्रयास में नदी में छलांग लगा दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। यह घटना पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे हुई जब कुछ राहगीरों ने अलार्म बजाया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास एक महिला नदी में गिर गई है।
बारिश के बीच नदी में गिर गई महिला
एक एसओएस संदेश कस्तूरबा रोड पुलिस स्टेशन को मिला, जिसमें कहा गया कि लगातार बारिश के बीच महिला नदी में गिर गई है। वायरलेस द्वारा यह संदेश दौलत नगर पुलिस चौकी को दिया गया।
वहां ड्यूटी पर मौजूद सिपाही अभिमान मोर (नंबर 3483) घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने डूबती महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उस महिला को तैर कर पकड़ लिया।
महिला को नदी के किनारे ले आया पुलिसकर्मी
वह महिला को सफलतापूर्वक नदी के किनारे ले आए, जहां तब तक मुंबई फायर ब्रिगेड की एक टीम पहले ही पहुंच चुकी थी और उन्होंने दोनों को रस्सियों और सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला।
महिला की पहचान 21 वर्षीय स्नेहल कामशेरकर के रूप में हुई, उसे तत्काल पूर्व-बोरीवली के निजी मोहित अस्पताल में ले जाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।
कस्तूरबा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर (इन-चार्ज) प्रमोद तावड़े ने अभिमान के इस बहादुरी की प्रशंसा की, जिससे एक महिला की जांच बच गई।
यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ रही अपहरण की घटनाओं पर डीजीपी सख्त, सभी पुलिस अफसरों के लिए गाइडलाइन जारी
यह भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन में बम विस्फोट, चार पुलिसकर्मी घायल
यह भी पढ़ें: सुसाइड से चंद घंटों पहले सुशांत के फोन से परिवार को गया था मिस्ड कॉल और फिर…