यूपी पुलिस के एसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
यूपी पुलिस में पुलिसकर्मियों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर श्रावस्ती में एक चौकी इंचार्ज (policeman) ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या (suicide) का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
जांच में होती पुलिस
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात कारणों की वजह से चौकी इंचार्ज जमुनहा मनोज यादव ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर फ़ौरन ही पुलिस ने पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। हालाँकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Also Read : रांची में ‘आयुष्मान भारत’ लॉन्च करेंगे PM मोदी
पुलिस विभाग में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी
अगर पहले की बात करें तो लगातार पुलिस विभाग में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। कहीं कोई ड्यूटी से परेशान होकर तो कोई अपने परिवार के साथ रहने की चाहत पूरी न हो पाने के चलते अपनी जीवन लीला खत्म कर ले रहा है।
Also Read : ‘न्यू इंडिया स्वस्थ हो, सशक्त हो, आप सब आयुष्मान हों’- मोदी
सूचना मिलते ही देर में एसो के साथ साथ एडीएम, एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम जमुनहा मौके पर पहुंच गए। जहां मनोज के माथे से खून निकल रहा था, क्योंकि चौकी इंचार्ज ने माथे के बीच ही गोली मारी थी। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)