एसएसपी आवास पर तैनात सिपाही ने की आत्महत्या
चिकित्सकों ने सिपाही को किया मृत घोषित
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसएसपी आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां तैनात पुलिसकर्मी गोली चलने की आवाज की दिशा में दौड़े। कमरे में चिंटू पासवान घायल पड़ा था। आनन-फानन में उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गर्दन पर तीन गोलियां लगने के निशान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चिंटू की गर्दन पर तीन गोलियां लगने के निशान हैं। चिंटू अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, इसी महीने 24 तारीख को उसकी शादी होनी थी।
इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बिहार के दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरक्षी चिंटू पासवान की किस परिस्थिति में मौत हुई है, इस घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेें : IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले पर आखिर क्यों मचा है बवाल ?
यह भी पढ़ेें : प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव हुए IPS अनिरुद्ध सत्यार्थ, मचा हड़कंप