सिरफिरे आशिक का कुछ इस तरह पुलिस ने उतारा भूत
मॉडल को बंधक बनाने वाले सिरफिरे रोहित सिंह का पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस उसे जुलूस की शक्ल में लेकर उसी अपार्टमेंट में गयी, जहां शुक्रवार को उसने 12 घंटे तक युवती को बंधक बनाकर रखा था। रास्ते में लड़कियों ने उसे थप्पड़ मारे। बाद में रोहित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एफएसएल की टीम उस कमरे की जांच करेगी
आरोपी रोहित सिंह पुलिस हिरासत में है। हमला करने के मामले में उसके ख़िलाफ धारा 307, 353, 332 ipc और युवती को बंधक बनाने, धमकी देने और प्राणघातक वार करने के मामले में धारा 307, 342, 452, 506 ipc के तहत केस दर्ज किया गया है। एफएसएल की टीम उस कमरे की जांच करेगी, जहां दिन भर युवती बंधक रही।
Also Read : आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास
शुक्रवार को मिसरौद के एक अपार्टमेंट में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। रोहित ने अपनी मॉडल साथी युवती को गुरुवार रात उसके घर में घुसकर बंधक बना लिया था। शुक्रवार सुबह 7 बजे मां की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को मुक्त कराने की कोशिश शुरू की। रोहित के हाथ में कट्टा और कैंची थी। घर का दरवाज़ा खोलने के दौरान उसने पुलिस पर भी हमला किया था और अंदर बंधक बनायी गयी युवती को भी घायल कर चुका था।
अपार्टमेंट की पांचवी मंज़िल पर था
युवती का फ्लैट इस अपार्टमेंट की पांचवी मंज़िल पर था। दिन भर पुलिस ने सिरफिरे रोहित सिंह को समझाने की कोशिश की। उसकी सारी डिमांड पूरी कीं। लेकिन वो नहीं माना। इस बीच उसने मीडिया को एक एफिडेविट भेजा जिसमें युवती और रोहित दोनों के साइन थे।
युवती से शादी करा दी जाएगी…
उसमें लिखा था कि वो शादी करना चाहते हैं। शादी नहीं हुई तो जी नहीं पाएंगे। आख़िरकार शाम 7 बजे एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी। एसपी राहुल लोढ़ा हाईड्रोलिक लिफ्ट से प्लैट की बंद बालकनी तक पहुंचे। उन्होंने राहुल से बात की। उसे समझाया कि युवती से शादी करा दी जाएगी। एसपी की ये ट्रिक काम आयी। रोहित सवा सात बजे युवती को लेकर बाहर आ गया। पुलिस ने युवती तो तत्काल अस्पताल भेजा और रोहित को हिरासत में ले लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)