पुजारी के वेश में पुलिसकर्मी, आदेश देने वाला हो निलंबितः अखिलेश यादव
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पुलिस की ड्यूटी
पुजारी के वेश में पुलिसकर्मी, आदेश देने वाला हो निलंबितः अखिलेश यादव
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पुलिस की ड्यूटी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस तरह का आदेश देने वालों के निलम्बित करने की मांग उठाई है.
X पर अखिलेश यादव ने कहा…
इस मामले को लेकर सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर अपनी टिप्पणी की. कहा कि ‘पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘ पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है ? इस तरह का आदेश देनेवालों को निलंबित किया जाए. कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उत्तर-प्रदेश का शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा’.
Also Read : गर्मी से राहत ! यूपी में तेजी आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
सपा के प्रदेश प्रवक्ता भी बिफरे
दूसरी ओर अब इस बात को लेकर सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी भी बिफरे हुए हैं. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की नई व्यवस्था पर सवाल उठाया. कहा कि इस मामले को लेकर वह निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और यह सब चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. पुलिस का अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है. पुलिस की गरिमा उसकी वर्दी में ही होती है.
Written By: Harsh Srivastava