लापता पुलिस आरक्षक का खत सोशल मीडिया पर वायरल, लिखा – ‘RI और बड़े बाबू होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार’
एक पुलिस कंस्टेबल का कथित पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र में आरक्षक ने विभाग में पदस्थ आरआई और बाबू पर गंभीर आरोप लगाया है। आरक्षक ने तो यहां तक कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो उसके लिए ये दोनों ही जिम्मेदार होंगे।
मुरैना पुलिस लाइन में तैनात कंस्टेबल अनुराग शर्मा ने आरआई कृष्ण प्रताप सिंह तोमर और बड़े बाबू ओपी शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। इससे संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पत्र में लिखा ये सब-
कथित पत्र में कहा गया है, अगर मेरी मौत होती है तो उसके जिम्मेदार आरआई महोदय और बड़े बाबू होंगे। पत्र में लिखा है कि मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। मेरी मौत के बाद इन दोनों जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
आरक्षक लापता-
पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से आरक्षक अनुराग शर्मा लापता हैं और उनका फोन भी स्वीच ऑफ है। वहीं प्रताड़ना के आरोप पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एसपी ने कहा कि जब तक आरक्षक से बात नहीं हो जाती तब तक इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।
यह भी पढ़ें: घरेलू फेस मास्क जो आपकी त्वचा में लाये निखार…
यह भी पढ़ें: होठों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये कमाल के घरेलू नुस्खे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]