शायर बने चुनाव आयुक्त, कहा- “इल्जाम हर बार हम पर ही लगाना ठीक नहीं”
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों के सवालों के जवाब शायराना अंदाज में दिएं. प्रेसवार्ता के बाद EVM पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस दौरान खुद का लिखा एक शेर कहा,
“अधूरी हसरतों को इल्जाम हर बार हम पर ही लगाना ठीक नहीं, बफर खुद से नहीं होती और खता ईवीएम की कहते हो. और बाद में जब परिणाम आता है तो उस पर कायम भी नहीं रहते हो.
EVM पर चुनाव आयुक्त का जवाब-
लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने EVM पर उठाए जानें वाले सवालों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि EVM से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट समेत देश की कई कोर्ट इससे जुड़ी ऐसी याचिकाओं को खारिज कर चुकी है. कोर्ट ने हर बार इसे सही ठहराया है लेकिन बावजूद इसके हर चुनाव के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाने लगते हैं. इनमें वह दल भी है, जो ईवीएम के जरिये चुनाव जीतकर आते हैं. इतना ही नहीं राजीव कुमार ने ईवीएम के तथाकथित हैकरों को चेताया और कहा कि वह चुनाव आयोग को ईवीएम पर लिखी गई नई किताब जरूर पढ़ लें.
नेताओं के बयान पर चुनाव आयुक्त का शेर-
चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता के दौरान राजीव कुमार ने नेताओं के बयानबाजी पर उर्दू शायरी और हिंदी के दोहे का इस्तेमाल किए. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने उर्दू के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर सुनाया,
दुश्मनों के दोबारा दोस्त बनने के मामले आ रहे हैं, लेकिन दोस्त बनने पर शर्मिंदा न होने की गुंजाइश होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने होंदी के मशहूर कवि रहीम का दोहा सुनाया, रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए.
44 दिनों का है चुनावी कार्यक्रम, क्यों रखे गए इतने दिन….
अदालत का सम्मान करें –
राजनीतिक दलों पर राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों को अदालत का सम्मान करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान कई बार अदालतों ने फैसला सुनाया है कि- EVM में वायरस नहीं हो सकता, छेड़छाड़ नहीं हो सकती…अब तो अदालत ने जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. उच्चतम न्यायालय ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. ‘ कुमार ने एक किताब दिखाते हुए कहा, ‘थोड़ा पढ़ने की कोशिश करिये. सबकुछ हमारी वेबसाइट पर है…कोई भी विशेषज्ञ बन जाता है.