नीरव मोदी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित
पीएनबी घोटाला में मुंबई की अदालत ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। अदालत द्वारा संपत्तियों को जब्त करने का आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया है।
नीरव मोदी विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है।
जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया गया है।
यह अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था।
पीएनबी धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है नीरव-
नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है।
यह गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है।
जिसकी वजह से सरकारी बैंक को दो अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था।
नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था और अभी प्रत्यर्पण प्रक्रिया लंबित है।
यह भी पढ़ें: ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के भी बकायेदार हैं नीरव मोदी और मेहुल चौकसी
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी और उसकी बहन के स्विस खाते सीज, जमा थे 283 करोड़ रुपये
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)