PM Varanasi Visit: पीएम ने डेयरी उद्योग को ऊंचाइयों पर पहुंचाया

0

PM Varanasi Visit: वाराणसी में शुक्रवार को बनास काशी संकुल प्लांट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बनारस डेयरी के चेयरमैन श्री शंकर भाई चौधरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत शॉल, पगड़ी, कामधेनु मूर्ति देकर किया. उन्होंने बताया कि उनकी अमूल की शुरूआत 20881 करोड़ रुपयों से हुई थी जो आज बढ़कर 80 हजार करोड़ रूपयों तक पहुंच गई है. इसका श्रेय सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.

क्या है बनास काशी संकुल ?

बनास काशी संकुल, वाराणसी में अमूल का सबसे बड़ा डेयरी प्लांट है. यह प्लांट करीब दो साल में बना है. इस प्लांट से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही किसानों और गाय पालने वालों को भी फायदा होगा. यह 30 एकड़ में फैला है, यहां दूध से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जाएंगे.

बनास डेयरी का दूध का कारोबार अभी उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में फैला है. आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश के 70 जिलों के 7000 गांवों तक पहुंचाने की योजना है.

पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कही ये बातें

13 हजार करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंद्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 10 वर्षों में काशी ने मुझे बनारसी बना दिया है. उन्होंने कहा कि आज की परियोजनाएं बनारस समेत पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर देगा. साथ ही बनारस दुग्ध क्रांति में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. पशुपालन क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं और इससे जुड़ी महिलाओं के खाते में डिजिटल तरीके से सीधा भुगतान किया जाएगा.

Also Read: PM Varanasi Visit: काशी आत्‍मनिर्भर भारत को दे रही और गति

छोटे जहाजों की शुरूआत

पीएम मोदी ने आज काशी और अयोध्या के लिए छोटे जहाजों की भी शुरूआत की जिससे काशी और अयोध्या में आने जाने में सहूलियत होगी.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More