PM Varanasi Visit: काशी आत्‍मनिर्भर भारत को दे रही और गति

विकसित भारत का इंजन होगा उत्‍तरप्रदेश, पीएम ने किया 13000 करोड से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास

0

PM Varanasi Visit: वाराणसी के करखियांव में बनास अमूल डेयरी का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाज में दिखे. उन्‍होंने सभा में भोजपुरी अंदाज में कहा, ईह बनारस हव यहां सब गुरु हव यहां इंडी गठबंधन न चली. पूरे यूपी के पता हव माल वही हौ पैकिंग नया हौ. काशी की धरती पर आज एक बार फिर आप लोगन के बीच आवे के मौका मिलल है, जब तक बनारस नाहीं आईत तब तक हमार मन नाहीं मानेला. उन्होंने आगे कहा, दस साल पहले आप लोग हमके बनारस क सासंद बनईला अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस. उन्‍होंने कहा कि भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने में काशी और गति प्रदान करेगी. विकसित भारत का उत्‍तरप्रदेश इंजन होगा.

राहुल गांधी पर किया पलटवार

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद होश में नहीं हैं, वह मेरे काशी के नवजवानों को नशेड़ी कह रहे हैं. ये अपने परिवार के बाहर नहीं देख सकते. पहले की सरकार और हमारी सरकार में यही अंतर है कि हम आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य करते हैं और पहले की सरकारें हर जरूरत की चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे. इससे देश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता.

पीएम ने कहा लोग कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’ यानी गारंटी को पूरा करने की गारंटी. बनास डेयरी का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा इस योजना से हजारों महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना. आप सभी इतनी बढ़ी संख्या में आए है हमें आशीर्वाद दे रहे है, ये दृश्य हमें गदगद कर देता है। आप लोग के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है.

रोजगार के नये अवसर खुले

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी के करखियांव में 13000 करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्‍यास किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 45 परियोजनाएं हैं, जो पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे. इसमें रेल रोड एयरपोर्ट, पशुपालन, उद्योग, स्पोर्ट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आध्यात्म, पर्यटन, एलपीजी गैसे जैसे अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं. इससे रोजगार के बहुत से नये अवसर बनेंगे. संत रविदास जी की जन्मस्थली से जुड़े अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है.

Also Read: PM Varanasi Visit: पीएम ने वाराणसी को दी अरबों की सौगात

उन्होंने कहा कि पशुपालन को डबल इंजन की सरकार बढ़ावा दे रही है. अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. गोबर से बायो सीएनजी बने इस पर काम हो रहा है. इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा. बनास डेयरी की सौगात को लेकर किसानों व गोपालकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अमूल के सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी संकुल के उद्घाटन को लेकर उत्साहित काशीवासियों ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More