कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अचानक से लगे लॉकडाउन की वजह से बड़े उद्योग से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक प्रभावित हुए हैं। लेकिन अब उद्योग-धंधे फिर से शुरू हो गए हैं।
इसके बावजूद बड़े पैमाने पर ऐसे लोग हैं, जो रेहड़ी-पटरी या फिर खोमचा लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। उनका कारोबार शुरू नहीं हो पाया है।
ऐसे लोगों की मदद के लिए ही केंद्र सरकार द्वारा स्वनिधि स्कीम की शुरुआत की गई जिसमें अब तक 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ज़रूरी नहीं है गारंटी-
2 जुलाई को शुरू हुई इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोग उठा रहे हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को 10 हजार रुपये का लोन मिलता है।
बता दें कि इस योजना के शुरुआत से लेकर अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों के आवेदन मंजूर हो चुके हैं। इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है।
ऐसे उठा सकते है इस योजना का लाभ-
अगर आप पूंजी के अभाव में रेहड़ी-पटरी नहीं लगा पा रहे हैं तो बिना गारंटी आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं।
इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के तहत 10 हजार रुपये लोन लेकर करोबार शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे पहले इन लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, सरकार ने किया खुलासा, बताई पूरी योजना
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने यूपी के पटरी दुकानदारों से किया संवाद, कहा-पहली बार बनी ऐसी योजना…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]