पीएम मोदी का दबदबा कायम, ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या हुई 50 मिलियन के पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। इसका ताजा सबूत है कि पीएम मोदी के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या। इस समय उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ हो गई है।
इसके साथ ही वह देश के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली शख्सियत बन गए हैं। पिछले एक साल में 60 लाख यूजर्स को उन्होंने अपने साथ जोड़ा है।
जुलाई 2018 में ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 4.34 करोड़ फॉलोअर्स थे। अब यह संख्या बढ़कर 5 करोड़ हो गई है। पीएम मोदी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो करने वाले नेताओं में तीसरे नंबर पर हैं।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है ये-
इस मामले में पीएम मोदी से आगे केवल दो लोग है। पीएम मोदी से आगे सिर्फ अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है।
बराक ओबामा के 10.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप के 6.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
मोदी 2009 में ट्विटर पर आए थे। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
फेसबुक पर पीएम मोदी के 4.4 करोड़ फालोअर्स है। वहीं इंस्टाग्राम पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का आदेश, सिंगल यूज प्लास्टिक को बोले गुडबॉय
यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिन, PM मोदी ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)