PM मोदी ने अनुराग ठाकुर को ‘हिमाचल नू छोकरो’ कह दूर तक साधा निशाना
अटल टनल के उद्घाटन के लिए शनिवार को हिमाचल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को ‘हिमाचल नू छोकरो’ कह दूर तक निशाना साधा। मंच से संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर को काफी तवज्जो दी। जिसकी चर्चा रही। प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग को हिमाचल नू छोकरो कह कर संदेश दिया कि वह अपने नेताओं पर विपक्ष के हमलों को कभी भूलते नहीं। किसे, कब, कहां और कैसे जवाब देना है यह प्रधानमंत्री मोदी को बखूबी मालूम होता है।
सड़क से संसद तक हंगामा
दरअसल, बीते दिनों लोकसभा में पीएम केयर्स पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सदन में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा बोल गए थे। उनके इस बयान पर सड़क से संसद तक हंगामा खड़ा हो गया था और बात इतनी बढ़ी कि अधीर रंजन को सफाई देनी पड़ गई थी। हालांकि अनुराग ने इसे सकारात्मक तौर पर लिया और खुद पर चिपके हिमाचल का छोकरा टैगलाइन पर गर्व होने की बात कही। हिमाचल प्रदेश में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला, जहां युवाओं ने खुद को इस स्लोगन से जोड़ लिया।
यह भी पढ़ें: विरोधी जितनी भी राजनीति कर लें, देश रुकने वाला नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें: हाथरस रेप कांड: स्मृति ईरानी का जमकर विरोध, सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लहराई चूडियां
यह भी पढ़ें: हाथरथ: कुछ ही देर पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह