पीएम मोदी जी-20 में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे, चीन से नहीं होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिन की इजराइल यात्रा के बाद जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंच गए हैँ। पीएम मोदी जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में 7-8 जुली को होने वाले जी-20 सम्मेलन में विश्व के 20 बड़ी महाशक्तियों के नेताओं के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सबसे अहम बात ये है मोदी इस सम्मेलन कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। लेकिन चीन से चल रहे ताजा सीमा विवाद को देखते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात नहीं करेंगे। सम्मेलन का इस साल का विषय ‘शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हैम्बर्ग पहुंच गए। शिखर सम्मेलन के जरिए अहम बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय वार्ता होंगी। नरेंद्र मोदी सम्मेलन के इतर ब्रिक्स देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे और कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि
प्रधानमंत्री के इस शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में अर्जेटिना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक आफ कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम के साथ उनकी पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय बैठक हैं। इसके अलावा वे ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
12वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला और आथर्कि सुधार जैसे मुद्दों के छाए रहने की संभावना है साथ ही मुक्त और खुला व्यापार, जलवायु परिवर्तन, आव्रजन, सतत विकास और वैश्विक स्थायित्व जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है। इस शिखर सम्मेलन का शनिवार को समापन सत्र होगा। इसके बाद जी-20 नेताओं की ओर से संयुक्त बयान जारी किया जाएगा।