देशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया. पीएम मोदी ने लाल किले से झंडा फहराया और 83 मिनट तक देश को संबोधित किया. इससे पहले साल 2021 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 88 मिनट का भाषण दित्य था. साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार देश को 65 मिनट तक संबोधित किया था.
पीएम मोदी ने साल 2015 में 86 मिनट का भाषण देकर भारत के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था. नेहरू ने साल 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था.
बता दें पीएम मोदी अब तक कुल नौ बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. केवल एक बार उन्होंने देश को एक घंटे से कम समय के लिए देश को संबोधित किया. साल 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण केवल 56 मिनट का रहा था, ये उनका सबसे छोटा भाषण है.
पीएम मोदी ने साल 2014 में 65 मिनट, साल 2015 में 86 मिनट, साल 2016 में 96 मिनट, साल 2017 में 56 मिनट, साल 2018 में 82 मिनट, साल 2019 में 93 मिनट, साल 2020 में 86 मिनट, साल 2021 में 88 मिनट और साल 2022 में 83 मिनट तक लाल किले से भाषण दिया.