प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहन बागान को आई-लीग ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मोहन बागान के खिलाड़ियों, स्टाफ और प्रशंसकों को आई-लीग जीतने पर बधाई। यह शानदार उत्सव है।”
Congratulations to the players, staff and fans of the illustrious @Mohun_Bagan for emerging as @ILeagueOfficial Champions! Indeed, a joyful occasion. #Champion5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2020
आईलीग-2019-20 सीजन की ट्रॉफी क्लब को रविवार कोलकाता के सिटी होटल क्लब में दी गई। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरुप बिस्वास और आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर भी इस मौके पर मौजूद थे।
मोहन बागान ने 10 मार्च को आइजोल को 1-0 से हरा यह खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: BIGG BOSS 14 : रुबीना दिलाइक के रवैये से भड़के Salman Khan, बोले- ये आपको भारी पड़ेगा
यह भी पढ़ें: कमल नाथ की फिसली जुबान, BJP महिला प्रत्याशी को कहा ‘आइटम’; शिवराज ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति अभियान को लेकर नोएडा पुलिस कर रही काम, जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी