संसद से गायब रहने वाले मंत्रियों पर भड़के पीएम मोदी, पूछा- ‘कौन ड्यूटी पर नहीं जाता, नाम दो’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गुस्से में नजर आए। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी संसद से गायब रहने वाले मंत्रियों को लेकर बेहद नाराज हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने ऐसे मंत्रियों के नाम शाम तक मांगे हैं। इसके साथ ही पीएम ने सांसदों से कहा है कि वह राजनीति से हटकर काम करें।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि ड्यूटी के बाद भी मंत्रियों के नहीं आने पर विपक्ष शिकायत करता है। उन्होंने ऐसे मंत्रियों के नाम भी मांगे हैं जो ड्यूटी पर नहीं जाते हैं।
पीएम ने यह भी कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में मंत्रियों की दो-दो घंटे की ड्यूटी लगती है। इसके बावजूद कई बार मंत्री नहीं आते हैं।
गौरतलब है कि पिछली बार भी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सख्त रुख अपनाया था। उन्होंने अनुशासन के मुद्दे पर साफ कहा था कि कोई भी हो या किसी का भी बेटा हो, अनुशासनहीनता बर्दशत नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी का निर्देश, गांधी जयंती से पटेल जयंती तक पदयात्रा निकालें सासंद
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का इशारा, 2024 में फिर लड़ेंगे चुनाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)