पीएम मोदी ने वाराणसी के दो हजार प्रबुद्धजनों को लिखी चिट्ठी, की ये अपील
प्रत्येक पन्ना प्रमुख के पास 120 वोटरों की जिम्मेदारी सौंपी
वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. आखिरी चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा इसी सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस सीट से रिकार्ड मतों से जीत दिलाने के लिए बीजेपी दिन-रात एक कर दी है. अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रहे हैं. पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं जिनको एक सहयोगी भी दिया गया है. प्रत्येक पन्ना प्रमुख के पास 120 वोटरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला प्रशासन ने भी मत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रखा है. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रबुद्धजनों को चिट्ठी लिखा है. वाराणसी के 2000 घरों तक चिट्ठी पहुंच रही है जिसमें वोटरों से एक जून को बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की गई है.
500 घरों तक पहुंचा पत्र
संगठन की ओर से मिले फीडबैंक के अनुसार अब तक यह खास पत्र 500 से अधिक घरों तक भेजा जा चुका है. चिट्ठी बांटने की जिम्मेदारी बीएचयू के प्रो. ज्ञान प्रकाश मिश्रा को दी गई है. उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अपने काशी वासियों के लिए एक खास पत्र भेजा जा रहा है] जिसमें वाराणसी के 2000 अलग-अलग घरों तक इस पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक यह पत्र 500 से अधिक घरों कों भेजा जा चुका है जहां खुद बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के घरों तक जाकर उन्हें यह पत्र सौंप रहे हैं.
वाराणसी में अस्सी घाट पर कल गरजेंगे सीएम योगी
एक बेटे के रूप में काशी वालों से समर्थन मांगा
प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व को साझा किया है. उन्होंने संदेश लिखा है कि एक जून तक अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आएं. एक-एक वोट बीजेपी के पक्ष में हो. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है. यह 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के सांसद के साथ-साथ एक बेटे के रूप में काशी वालों से समर्थन मांगा है.