पैरालिंपिक में पदक विजेताओं से आज मुलाकात करेंगे पीएम मोदी…

0

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पैरालिंपिक में भारत को पदक दिलाकर गौरांवित करने वाले खिलाड़ियों से आज यानी गुरूवार की दोपहर मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी पदक विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे. पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर देश को गौरांवित किया है. यह पहली बार है जब भारत ने पैरालिंपिक में 29 पदक हासिल किए हैं . पैरालिंपिक में हासिल हुए भारत को मेडल में सात स्वर्ण पदक, नौ कांस्य और 13 रजत पदक शामिल हैं. वहीं पदक तालिका में इस बार भारत को 18 वां स्थान हासिल हुआ है. दूसरी ओर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चीन ने 94 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. उसके कुल पदकों की संख्या 220 है.

अब तक पैरालंपिक में 57 पदक किए हासिल  

वहीं आपको बता दें कि, साल 1972 से शुरू हुए पैरालिंपिक में भारत ने मुकाबलों के अब तक 12 सीजन में भारत ने हिस्सा लिया है. इसमें यदि सबसे सफल सीजन माना जाए तो, वह पेरिस पैरालिंपिक रहा है. इससे पहले साल 2020 पैरालिंपिक में भारत ने 19 पदक हासिल किए थे. अगर बात करें, अब तक के पैरालिंपिक पदकों की तो, 12 सीजन में भारत ने कुल 57 पदक हासिल किए हैं. इसमें से 16 स्वर्ण, 21 रजत और 23 कास्य पदक हैं.

पीएम मोदी ने बदली खेलों की तस्वीर

साल 1972 में शुरू हुए पैरालिंपिक मुकाबलों में भारत ने पीएम मोदी के आने से पहले यानी 2016 तक के मात्र 12 पदक हासिल किए थे. वहीं पीएम मोदी की सरकार आने के बाद से खेलों की दशा व दिशा बदली है. उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स और टॉप्स जैसी योजनाओं की शुरूआत करके देश की कोने-कोने से प्रतिभाओं को निकालने का प्रयास किया है. इसके अलावा पीएम मोदी बड़े आयोजनों से पहले और बाद में सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं. इससे खिलाड़ियों का जहां उत्साहवर्धन होता है वहीं उनके खेलने का जज्बा और हिम्मत दोगुनी हो जाती है. इसका असर मात्र ओलंपिक या पैरालंपिक में नहीं बल्कि एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स और क्रिकेट तक दिखने को मिलता है.

Also Read: IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में कौन बनेगा बादशाह…

असफल और असफल खिलाड़ियों से करते है बात

इसके अलावा पीएम मोदी खिलाड़ियों से जीत और हार दोनों में साथ खड़े रहकर उनका उत्साह बढाने का काम करते है, जहां ओलंपिक में पदक विजेताओं से फोन पर बात की थी और उनके वापसी लौटने पर मुलाकात की थी. वही टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम से भी मुलाकात की थी औऱ जब विश्वकप हारे तो उनका ढांढस बंधाने के लिए साथ नजर आए थे. ऐसे इन दिनों जारी पैरालिंपिक खेलों के पदक विजेता हरविंदर सिंह, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सचिन सर्जेराव खिलाड़ी और धरमबीर पर बात कर उनका उत्साहवर्धन किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि, खिलाड़ियों का पदक जीतना देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे कोचों के प्रयासों की भी तारीफ की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More