नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन…
जानें किन - किन सुविधाओं से लैस होगा यह कैंपस, नीतीश कुमार होगें कार्यक्रम में शामिल..
बिहार के राजगीर में बने नालंदा यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस का आज पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूत शामिल होने वाले हैं. बता दें कि, साल 2016 में नालंदा को खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था, जिसके बाद से यूनिवर्सिटी का पुर्ननिर्माण शुरू किया गया. इसकी शुरूआत साल 2017 में की गयी थी और अब यह बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में उद्घाटन के अवसर पर जानते हैं नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास और इस न्यू कैंपस में क्या – क्या है सुविधाएं…?
16 सौ साल पुरानी यूनिवर्सिटी है नालंदा
नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास लगभग 1600 साल पुराना है , इसकी स्थापना पांचवीं सदी में हुई थी. उस समय नालंदा यूनिवर्सिटी दुनिया भर के छात्रों के लिए एक आर्कषण का केंद्र हुआ करती थी. विशेषज्ञों का कहना है कि, 12वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों ने इन विश्वविद्यालयों को नष्ट कर दिया था. इस प्राचीन विश्वविद्यालय ने 800 साल पहले तक अनगिनत विद्यार्थियों को शिक्षा दी थी. इसे गुप्त राजवंश के राजा गुप्त प्रथम ने बनाया था. पांचवीं सदी में निर्मित इस प्राचीन विश्वविद्यालय में लगभग 10 हजार विद्यार्थी पढ़ते थे, जिसमें 1500 शिक्षक थे.
छात्रों में अधिकांश बौद्ध भिक्षु चीन, कोरिया और जापान से आए थे. वही इतिहासकारों की माने तो, सातवीं सदी में चीनी भिक्षु ह्वेनसांग ने भी नालंदा से शिक्षा ग्रहण की थी. जिसके बाद अपने द्वारा लिखी गयी किताब में उन्होने नालंदा विश्वविद्यालय की भव्यता के विषय में काफी कुछ लिखा है. बता दें कि, यह विश्वविद्यालय हमेशा से ही बौद्ध के दो सबसे अहम केंद्रों में एक रहा था. यह प्राचीन भारत के ज्ञान और बुद्धिमत्ता के प्रसार में योगदान का गवाह है.
कहां स्थित है न्यू कैंपस ?
नालंदा के प्राचीन खंडहरों के स्थान पर विश्वविद्यालय का नया कैम्पस बनाया गया है. साल 2010 के नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम के माध्यम से इस न्यू कैंपस का निर्माण किया गया है. साल 2007 में फिलीपींस में आयोजित दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसले को लागू करने का प्रावधान किया गया था.
न्यू कैंपस में इन देशों ने की भागीदारी
नालंदा विश्वविद्यालय में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओस, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम भागीदारी की है. इन देशों ने विश्वविद्यालय का समर्थन करने के लिए समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा, कई देशों के छात्रों ने आने वाले सेशन में पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है. नालंदा विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए 137 स्कॉलरशिप प्रदान किया है. विश्वविद्यालय में फिलॉसफी, बौद्ध धर्म, तुलनात्मक धर्म, इतिहास, पारिस्थितिकी और पर्यावरण अध्ययन के लिए अलग-अलग संस्थाएं हैं.
Also Read: Horoscope 19 june 2024: मिथुन, मकर और कुंभ राशि को मिलेगा नीलभंग योग का लाभ
नालंदा का न्यू कैंपस में क्या कुछ है खास ?
नालंदा विश्वविद्यालय के दो अकेडमिक ब्लॉक है, जिसमें 40 क्लासरूम है. यहां पर 2000 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. यूनिवर्सिटी में भी दो ऑडिटोरयम हैं, प्रत्येक में 300 सीटें हैं. इसके अलावा, एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र और एम्फीथिएटर बनाया गया है, जिसमें दो हजार लोग बैठ सकते हैं. यही नहीं, छात्रों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और फैकल्टी क्लब भी हैं. नालंदा विश्वविद्यालय का कैंपस “NET ZERO” है, जिसका अर्थ है कि यहां पर्यावरण अनुकूल शिक्षा और गतिविधियां होती हैं. कैम्पस में पानी को रिसाइकल करने के लिए एक प्लांट लगाया गया है, जिसमें 100 एकड़ की वॉटर बॉडीज और कई सुविधाएं हैं जो पर्यावरणीय रूप से अनुकूल हैं.