पीएम मोदी 21 मई को फिर आएंगे बनारस, करेंगे महिला सम्मेलन
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर विपक्षियों को पूर्वांचल में चुनौती दे दी है. हर सीट पर पराजित करने का दावा किया है. इसी क्रम में 21 मई को फिर बनारस आ रहे हैं. भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने पूरे पूर्वांचल को मथने की तैयारी भी की है. कल यानी 16 मई को पूर्वांचल के चार जिलों में उनकी पांच जनसभा होने जा रही है.
Also Read : डेंगू पर बनारसी समुदाय करेगा हमला
पूर्वांचल मथने की तैयारी
इसमें भदोही, आजमगढ़ व प्रतापगढ़ में एक-एक जनसभा होगी तो जौनपुर में मछली शहर को मिलाकर दो जनसभा आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी अंतिम दौर में है. वहीं, पीएम मोदी 17 मई की भी उप्र में ही रहेंगे. कई जिलों में जनसभा करेंगे. भाजपा की ओर से तैयार कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नामांकन के बाद 16 मई को वाराणसी से सटे भदोही के ज्ञानपुर, जौनपुर और मछलीशहर सीट के साथ ही प्रतापगढ़ कौशाम्बी और आजमगढ़ के लालगंज सीटों पर प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले टीडी कॉलेज में जौनपुर और मछलीशहर सीट की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भदोही के ज्ञानपुर और प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर पीएम मोदी निजामाबाद में लालगंज और आजमगढ़ सीट की संयुक्त सभा करेंगे. पीएम 17 मई को भी उप्र के दौरे पर रहेंगे. इस दिन वह बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में बहराइच कट के पास बाराबंकी और मोहनलालगंज सीट की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट प्वाइंट जीटी रोड के पास फतेहपुर, कौशांबी और बांदा सीट के लिए आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में पीएम राठ के ब्रह्मानंद इंटर कालेज मैदान में हमीरपुर, जालौन और झांसी (आंशिक) सीट के लिए संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.
21 मई को बनारस में संभावित दौरा
पीएम मोदी के बनारस में आगमन की तैयारी शुरू हो गई है. 21 मई को उनका कार्यक्रम तय हो रहा है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने नारी शक्ति सम्मेलन की मंशा जाहिर की थी. इसे देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने रूपरेखा तैयार की है. इस बाबत महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में अहम बैठक होगी. भाजपा के अनुसार संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति बन रही है.