गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई पर रो पड़े पीएम मोदी, सदन में किया सैल्यूट; देखें वीडियो…
राज्यसभा में मौजूदा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सदन में कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद भी इन्हीं नेताओं में से एक हैं।
गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गुलाम नबी जी (विपक्ष के नेता के रूप में) का स्थान लेगा, उसे अपना काम करने में कठिनाई होगी क्योंकि वह न केवल अपनी पार्टी के बारे में बल्कि देश और सदन के बारे में चिंतित थे।
राज्य सभा में गुलाम नबी आजाद की विदाई पर बोलते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री @narendramodi@VPSecretariat@mygovindia@PMOIndia pic.twitter.com/AugppLKUah
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) February 9, 2021
एक घटना का ज़िक्र कर रो पड़े पीएम-
राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद की विदाई के वक्त भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया।
इस दौरान पीएम ने कहा, ‘गुलाम नबी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे।’
खत्म हो रहा चार सांसदों का कार्यकाल-
बता दें कि राज्यसभा में चार सांसदों का आज कार्यकाल खत्म हो रहा है।
जिन तीन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें से एक दिग्गज कांग्रेसी नेता वायलार रवि और दूसरे अब्दुल वहाब हैं, जो इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से हैं।
उधर सेवानिवृत्त होने वाले तीसरे सदस्य सीपीआई (एम) के के.के. रागेश हैं, जिनकी पार्टी अभी केरल में सत्ता में है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
यह भी पढ़ें: डोभाल पर विवादित बयान के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटाए गये गुलाम नबी आजाद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]