वाराणसी : पीएम मोदी के रोड शो के लिए डोर-टू-डोर आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रैंड रोड शो और नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है। वाराणसी में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए भाजपाईयों ने रविवार को पक्के महाल व सड़कों पर जनसंपर्क अभियान चलाया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियां बना घर-घर सम्पर्क कर लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा। पीएम के रोड शो के लिए बीएचयू लंका गेट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक 150 प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां सड़क के दोनों ओर कार्यकर्ता होंगे और पीएम का स्वागत करेंगे। पीएम दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन और गंगा आरती में शामिल होंगे।
रोड शो में अधिक से अधिक लोगों को जुटाना है-
नरेंद्र मोदी विचार मंच के आईटी सेल के प्रांतीय उपाध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष मोनिका पांडेय ने बताया कि आईटी सेल से जुड़े सभी लोग मोदी जी के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। हमारा मकसद वाराणसी में पीएम मोदी के होने वाले रोड शो में अधिक से अधिक लोगों को जुटाना है।
आईटी सेल के कार्यकर्ता निमिष्य कौटिल्य ने बताया कि हम बूथ स्तर पर जन संपर्क अभियान चला रहे हैं। हम वाराणसी की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली में आमंत्रित कर रहे हैं। हम डोर टू डोर कैम्पिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सपा-बसपा-रालोद उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ से भरा नामांकन
यह भी पढ़ें: वीडियो : वोट मांगने गए कन्हैया कुमार का जमकर हुआ विरोध
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)