यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी, पहले जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ फिर लगाया गले

राष्ट्र प्रमुखों के बीच दोनों देशों के रिश्तों को लेकर होनी है कूटनीतिक बैठक

0

Modi in Ukraine: रूस से जारी यूक्रेन के भीषण युद्द के बीच आज पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर पहुंचे. यूक्रेन दौरे पर गए पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच दोनों देशों के रिश्तों को लेकर कूटनीतिक बैठक होनी है. दोनों नेताओं के बीच पहली तस्वीर सामने आई है जो राजधानी कीव की है जिसमें मोदी ज़ेलेन्स्की से हाथ मिलाते हैं और उसके बाद उनके कन्धों में हाथ रख देते हैं.

ऐतिहासिक है मोदी की यूक्रेन यात्रा…

बता दें कि पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि – यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है. जेलेंस्की की पीएम मोदी से मुलाकात यूक्रेन की राजधानी कीव के शहीद मेमोरियल में हुई. इस दौरान मोदी ने उनके कंधों पर हाथ रखा और उन्हें गले लगाया.

पहले पुतिन बाद में जेलेंस्की…

गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज पोलैंड के कीव पहुंचे हैं. यहाँ पहुंचाने के लिए पीएम ने ” RAIL FORCE ONE ” का इस्तेमाल किया. उन्हें यहां पहुंचाने में उन्हें करीब 10 घंटे लगे. पिछले महीने रूस दौरे पर उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी. अब करीब 6 सप्ताह के बाद यूक्रेन दौरे पर गए मोदी की यात्रा यह संकेत दे रही है कि मोदी दोनों देशों के बीच कूटनीतिक लिहाज से समन्वय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ALSO READ : Kolkata Rape Case: कोर्ट ने संजय रॉय को 14 दिन की हिरासत में भेजा…

ALSO READ : वाराणसी: पानी से भरी बाल्टी में गिरकर 10 माह की मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शहीदों को दी श्रद्धांजलि…

यूक्रेन पहुंचे मोदी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वहां के राष्ट्रपति को टैग किया और लिखा कि- आज मैंने कीव के शहीदों के मेमोरियल में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.यह संघर्ष विशेष रूप से बच्चों के लिए विनाशकारी है. मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने इसमें अपनी जान गंवाई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More