PM Modi UAE Visit: दो दिवसीय यूएई दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे मंदिर का उद्घाटन

0

PM Modi UAE Visit: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय UAE दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक और वहां पर बन रहे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगें. दोनों देशों के नेताओ के बीच यह पांचवीं बैठक है.

पीएम मोदी करेंगें हिन्दू मंदिर का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी UAE में बन रहे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगें. वहीँ, इस दौरान प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगें. मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम वहां के हिन्दू समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगें.

उपहार हो रहे तैयार

जानकारी के मुताबिक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को विशेष उपहार देने के लिए नक्काशीदार पेंटिंग बनाई जा रही है. इसके लिए बच्चे पिछले तीन महीने से हर रविवार को मंदिर आते हैं और स्टोन यानी पत्थर पर पेंटिंग बनाते हैं.

पीएम के दौरे पर लोगों में काफी उत्साह

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन पीएम की यूएई यात्रा का अहम हिस्सा है. उस दिन लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है. वहीं पीएम मोदी के प्रति लोगों में दीवानगी देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रही है.

भारत से पहुंचे विद्वानों ने कराया अनुष्ठान

बताया जा रहा है कि मंदिर अनुष्ठान के लिए भारत से सात विद्वानों को UAE भेजा गया है जिन्होंने अनुष्ठानों को संपन्न कराया है. बीएपीएस के महंतस्वामी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर परियोजना का नेतृत्व कर रहे स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने बताया, इस प्रकार का यज्ञ भारत के बाहर शायद ही कभी होता है. यह अवसर मंदिर के वैश्विक एकता के संदेश को प्रतिध्वनित करता है. जानें क्या है पूरा शेड्यूल….

13 फरवरी का क्या शेड्यूल

11.30 बजे पीएम मोदी दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होंगे.
शाम 4 बजे पीएम मोदी आबू धाबी पहुंचेंगे.
शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी.
रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे.

Also Read: Kiss Day 2024: किस डे आज, जानें इसे मनाने की वजह और महत्व ?

14 फरवरी का क्या शेड्यूल

आबू धाबी में सुबह 9.20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी.
1.50 से 2.10 बजे तक पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे.
शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More