पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी ईद उल फितर की बधाई
रमजान का पाक महिना खत्म हो गया है और आज ईद उल-फ़ित्र का ख़ास पर्व है। इस त्यौहार को पूरा देश मना रहा है। पूरी दुनिया में मुसलमानों द्वारा धूमधाम से मनाया जाने वाले इस पर्व की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति और कई दिग्गजों ने ईद की शुभकामनाएं दी।
दिल्ली, मुंबई समेत देशभर के विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों नमाज अदा की। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने ईद की बधाई दीं और शांति-खुशहाली की कामना की।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया।
Have a blessed Id-ul-Fitr. pic.twitter.com/71R9GMW3Tf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया बधाई संदेश
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद की बधाई देते हुए कहा, ‘रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं।’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं सभी साथी नागरिकों और भारत व विदेशों में अपने मुस्लिम भाईयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।’
#EidMubarak to all fellow citizens, especially to our Muslim brothers and sisters in India and abroad. The festival of Idu’l Fitr strengthens our belief in charity, fraternity and compassion. May this happy occasion bring joy and prosperity to everyone’s lives #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2019
ये भी पढ़ें: ईद के सुल्तान हैं सलमान खान, ये रहा सबूत!
इसके अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईद की बधाई दी।
Best wishes for a blessed and joyous #EidAlFitr. Eid Mubarak!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सभी को ईद की बधाई दी।
#EidMubarak and my best wishes to all on the auspicious occasion of #EidulFitr pic.twitter.com/0lBpD1SL3O
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2019
बता दें कि 30 दिनों तक रमजान का पाक महीना चलता है और ईद के साथ इस महीने का समापन होता है। लेकिन, इस बार ईद पांच जून को है जिसके चलते इस बार रमजान का महीना 29 दिनों का ही था। मानते हैं कि पहली बार ईद 624 ईस्वी में मनाई गई थी। इस दिन मीठे पकवान बनते हैं और अपने से छोटों को ईदी दी जाती है और सभी गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत की दुआएं मांगते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)