पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी ईद उल फितर की बधाई

0

रमजान का पाक महिना खत्म हो गया है और आज ईद उल-फ़ित्र का ख़ास पर्व है। इस त्यौहार को पूरा देश मना रहा है। पूरी दुनिया में मुसलमानों द्वारा धूमधाम से मनाया जाने वाले इस पर्व की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति और कई दिग्गजों ने ईद की शुभकामनाएं दी। 

दिल्ली, मुंबई समेत देशभर के विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों नमाज अदा की। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने ईद की बधाई दीं और शांति-खुशहाली की कामना की।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया बधाई संदेश

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद की बधाई देते हुए कहा, ‘रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं।’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं सभी साथी नागरिकों और भारत व विदेशों में अपने मुस्लिम भाईयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।’

ये भी पढ़ें: ईद के सुल्तान हैं सलमान खान, ये रहा सबूत!

इसके अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईद की बधाई दी।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सभी को ईद की बधाई दी।

बता दें कि 30 दिनों तक रमजान का पाक महीना चलता है और ईद के साथ इस महीने का समापन होता है। लेकिन, इस बार ईद पांच जून को है जिसके चलते इस बार रमजान का महीना 29 दिनों का ही था। मानते हैं कि पहली बार ईद 624 ईस्वी में मनाई गई थी। इस दिन मीठे पकवान बनते हैं और अपने से छोटों को ईदी दी जाती है और सभी गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत की दुआएं मांगते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More