शानदार पहनावे के शौकीन पीएम मोदी, जानें कौन करता है कपड़ों पर खर्च…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश से बधाइयां मिल रहीं हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था।

शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए पीएम मोदी ने अलग-अलग स्तर पर काम किया। साल 2001 में उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया।

पीएम मोदी का अलग अंदाज-

साल 2014 तक वह गुजरात के सीएम रहे और फिर देश के प्रधानमंत्री बने, अभी तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी कई विशेषताओं की वजह से जाने जाते हैं जो कि उन्हें एक आम आदमी से अलग करती हैं।

एक तरफ जहां वह अलग-अलग तरह के पहनावे में नजर आते हैं तो दूसरी तरफ उनका साधारण रहन-सहन भी दिखायी देता है।

कपड़ो का खर्च कौन उठता है?-

आप सोचते होंगे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई शख्स सारे खर्चे सरकारी खजाने से या फिर किसी खास भत्ते से करता होगा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कपड़ों का खर्च खुद उठाते हैं।

यह जानकारी पीएमओ ने एक रोहित सब्बरवाल की आरटीआई के जवाब में दी थी। सब्बरवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह से लेकर पीएम मोदी तक के कपड़ों के खर्च की जानकारी मांगी थी।

इसके जवाब में बताया गया था कि पीएमओ कपड़ों पर खर्च नहीं करता है। प्रधानमंत्री अपनी सैलरी से कपड़े खरीदते हैं।

यह भी पढ़ें: जब सिख बने थे नरेंद्र मोदी, जानें देश के PM की अनसुनी कहानियां

यह भी पढ़ें: 88 साल के पूर्व प्रधानमंत्री ने दी कोरोना का मात

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More