काशी आ रहे पीएम मोदी, करेंगे किसानों से संवाद
18 जून को होगा आगमन, एक दिवसीय प्रवास में किसानों से होगा संवाद
केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर सारी अटकलों पर विराम लग गया. नई दिल्ली से सोमवार को आई सूचना के अनुसार पीएम मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं. यह एक दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान वे किसान सम्मेलन करेंगे. इसके लिए स्थान चयन का निर्देश बनारस भाजपा दिया गया है. स्थानीय संगठन की ओर से रोहनिया अथवा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित करने के लिए स्थल चयन करने का कार्य किया जा रहा है.
Also Read : काशी के संस्कृत विश्वविद्यालय और केकेएसयू में हुआ तीन वर्षों का शैक्षणिक करार
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग़ स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी. क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके पश्चात पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर बनारस भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट किया. कहाकि कार्यक्रम की तिथि फाइनल हो गई है. किसान सम्मेलन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. बता दें कि वर्ष 2019 में जीत के बाद काशीवासियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देने के लिए वे 27 मई को काशी आए थे. उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को संबोधित किया था. पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और वाराणसी के मतदाताओं का आभार जताया.
पहले ही एक्स पर लिखकर जता चुके हैं आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में काशी का लगातार तीसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं का इसके लिए आभार जताया था. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखे अपने संदेश में कहा है कि इस जीत में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी शामिल है.
दिया भरोसा, काशी का विकास और तेज गति होगा
पीएम मोदी ने लिखा है-” बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है. ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है. मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी.