पीएम मोदी ने दिया ‘परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इन्फॉर्म’ का नारा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में चली मैराथन बैठक में अपने मंत्रियों को बिना रुके काम करने की नसीहत देते हुए ‘परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इन्फॉर्म’ का नया नारा दिया. सूत्रों के मुताबिक, पांच घंटे से भी ज्यादा चली मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के कामकाज, सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और जनकल्याणकारी योजनाओं सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगभग 40 मिनट तक अपने सभी मंत्रियों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने दिया नारा

प्रधानमंत्री ने बैठक में “परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इन्फॉर्म” का नया नारा देते हुए सरकार की फैसलों और योजनाओं के जल्द से जल्द और बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार करने की नसीहत दी. उन्होंने मंत्रियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के सहारे भी जनता से जुड़ने को कहा ताकि जनता तक यह संदेश जाए कि सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने-अपने मंत्रालयों के 10 बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दें और उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भी करें.

यह भी पढ़े- Industrial Smart City: मोदी सरकार बनाने जा रही है 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

पीएम ने पहली बार मंत्री बने नए मंत्रियों से खासतौर पर बातचीत की. बैठक के समापन पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में मंत्रियों से यह भी कहा कि यह तो सिर्फ एक छोटी सी डोज थी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मंत्रियों को बिना रुके काम करने के तौर-तरीकों की आदत हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में की गई बजट घोषणाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन योजनाओं के 10 साल पूरे हो रहे हैं, उनका जश्न 5 सितंबर को मनाया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More