चीन से टकराव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस वर्चुअल बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे।
हमारे सैनिकों ने दिखाई अनुकरणीय साहस और वीरता- राजनाथ सिंह
वहीं एलएसी पर हुई भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारे सैनिकों ने कर्तव्य की राह में अनुकरणीय साहस और वीरता प्रदर्शित की है। भारतीय-चीनी सीमा पर हुई हिंसक झड़पों में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हुए हैं।
चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद
उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं और एलएसी के पास लगातार तनाव बना हुआ है। इसकी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें : कोविड-19 ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुई 2 हजार मौतें
यह भी पढ़ें : COVID-19 : दुनिया भर में 81 लाख मामले, 4.4 लाख से अधिक की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)