मेरठ से पीएम मोदी ने किया शंखनाद, कहा तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

0

यूपी: देश में लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) का एलान हो गया है. वहीं पीएम मोदी आज अपने चुनावी शंखनाद का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मेरठ से करेंगे. BJP की RLD के साथ यह पहली साझा रैली होगी. भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से रामायण धारावाहिक के राम ” अरुण गोविल ” ( ARUN GOVIL ) को अपना उम्मीदवार बनाया है.

NDA में शामिल हुए जयंत

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में NDA के साथ गठबंधन किया है. यह पहला मौका होगा जब जयंत पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. बता दें कि रैली का नाम भारत रत्न चौ. चरण सिंह के नाम पर रखा गया है. भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह और मंच में केवल मोदी और चरण सिंह का फोटो लगाया गया है.

बता दें कि पीएम मोदी आज प्रदेश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामायण के धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के प्रचार से करेंगे. वहीं, इस रैली को लेकर बीजेपी के नेता ने कहा कि यह रैली प्रदेश में एक मील का पत्थर साबित होगा और बीजेपी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी.

मंच साझा करेंगें जयंत…

बता दें कि इस रैली के दौरान RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहली बार BJP नेताओं के साथ पहली बार मंच साझा करेंगे. बीजेपी और आरएलडी के नेताओं ने कहा कि रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना उत्पादकों और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दे भी शामिल होंगे. शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री के पोते जयंत चौधरी ने प्राप्त किया था.

2014 और 2019 में यहीं से फूंका था बिगुल…

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी यहां से बिगुल फूंक रहे हैं. इससे भी पहले 2014 और 2019 में यहीं से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका था. मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा को साधेंगे. साथ ही यहीं से मोदी देश भर का सियासी पारा भी गरमाएंगे.

Varanasi: अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, पुलिस कराएगी डीएनए जांच

मेरठ में 26 अप्रैल को होना है मतदान

उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं ,जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More