पूर्वांचल साधने पर जुटे दल, PM मोदी और प्रियंका गांधी जौनपुर से करेंगे शुरुआत
लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और राजनीतिक दलों के लिए ये आखिरी मौका है, जनता से सम्पर्क साधने और वोट अपील करने का। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरूवार को जौनपुर के दौरे पर हैं। दोनों नेता जौनपुर में रैली और जनसभा कर अपने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे।
पीएम मोदी जौनपुर और आजमगढ़ में करेंगे जनसभाएं:
प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्वांचल दौरे पर है, जहाँ एक ही दिन में पीएम जौनपुर और आजमगढ़ में जनसभाएं करेंगे। वहीं कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी एक बार फिर पूर्वांचल दौरे पर उतर रही हैं। उनका पहला दौरा जौनपुर में होगा।
पीएम की रैली को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दोनों लोकसभा प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी जनसभा करेंगे।
ये भी पढ़ें: मायावती को PM बनाने में सहयोग करूंगा और वह मुझे सीएम बनाने मेंः अखिलेश यादव
प्रियंका गांधी वाड्रा की भी जौनपुर रैली आज:
वहीं आज बदलापुर तहसील क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में दोपहर 03 बजे प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा को सम्बोधित करेंगी। वहीं उनके आगमन से पहले ही हैलीपैड के पास आवासीय घरों, दुकानों, पेड़-पौधों व बिजली के तारों के होने का हवाला देखकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए प्रशासन ने असहमति जताई थी। हालांकि बड़ी मुश्किल के बाद कुछ शर्तों पर ही प्रियंका के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की अनुमति मिली है।
पूर्वांचल में लगेगा जमावड़ा:
बता दें कि भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा पूर्वांचल में लगेगा, कोई वाराणसी, तो कोई प्रतापगढ़, तो वहीं कोई बलिया और प्रयागराज के दौरे पर है। इसके अलावा कांग्रेस और गठबंधन की भी ताबड़तोड़ रैलियां पूर्वांचल में हो रही है।
Read Also: दिग्विजय सिंह के दस सवालों का एक जवाब, पीएम मोदी ‘फेल’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)