रहस्य : ये है ‘नरक का दरवाजा’ ! यहां से कोई नहीं आता वापस…
दुनिया में कई ऐसे मंदिर हैं जिनको मोक्ष का द्वार कहा जाता हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जिसे ‘नरक का दरवाजा’ कहा जाता है? आज हम एक ऐसे ही मंदिर की बात करने जा रहे है।
यह मंदिर तुर्की में है। कहते है कि इस मंदिर के पास जाने वाला कभी वापस नहीं लौटता। दक्षिणी तुर्की के हीरापोलिस शहर में एक बहुत प्राचीन मंदिर है जिसे ‘नरक का दरवाजा’ नाम दिया गया है।
रहस्यमयी तरीके से हो रही मौत-
दरअसल पिछले कई वर्षों से यहां लगातार रहस्यमयी तरीके से लोगों की मौत हो रही है। इंसान तो क्या इस मंदिर में आने वाले पशु-पक्षी भी मौत के मुंह में समा जाते हैं। कहते है कि उनकी मौतें यूनानी देवता की जहरीली सांसों की वजह से हो रही है।
बताया जाता है कि ग्रीक, रोमन काल में भी मंदिर के आसपास जाने वाले लोगों का सिर कलम कर दिया जाता था। उस समय भी लोग मौत के खौफ से यहां जाने से डरते थे। वैसे वैज्ञानिकों की इस पर एक अलग राय है।
क्या कहते हैं वैज्ञानिक-
शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके पीछे मंदिर के नीचे से लगातार कार्बन डाई ऑक्साइड गैस रिसकर बाहर निकल रही है। जर्मनी के डुइसबर्ग-एसेन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि यहां अत्यधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड होने का पता चला है।
शोध के दौरान पता चला कि इस प्लूटो मंदिर के नीचे बनी गुफा में लगभग 91 प्रतिशत तक कार्बन डाई ऑक्साइड मौजूद है। इसी गैस की वजह से यहां जाने वाले लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं।
यह भी पढ़ें: एक मंदिर ऐसा भी जहां दशहरा पर होती है रावण की पूजा
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]