अमरनाथ यात्रा के लिए 3,133 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

Bhagwati

जम्मू से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 3,133 तीर्थयात्रियों का जत्था सोमवार को अमरनाथ के लिए रवाना हो गया। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री 88 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर(Bhagwati Nagar) यात्री निवास से घाटी के लिए निकले।

बीते चार दिनों में अब तक 46,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 2,081 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 1,052 बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।

Also read : जानें क्यों, प्रणब और मोदी के बीच रहे हैं वैचारिक मतभेद?

यह 40 दिन लंबी चली वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी।
सुरक्षाबलों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)