ऐसे सिर्फ मिनटों में पता करें अपना PF Balance

0

नई दिल्‍ली: नौकरीपेशा वाला हर व्यक्ति नियमित अंतराल पर अपने कर्मचारी भविष्‍य निधि यानि EPF का बैलेंस पता करना चाहता है। इसके पीछे वजह है कि लोग अपने पैसे एवं निवेश को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं। EPFO आपके PF अंशदान को मैनेज करता है। अगर आप भी EPFO Subscriber हैं यानी कि आपका भी पीएफ का पैसा कटता है तो इन तरीकों से आप महज कुछ सेकेंड में अपने पीएफ खाते में जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने PF खाते में जमा राशि का पता EPFO की वेबसाइट से पता लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके इंटरनेट का एक्सेस नहीं है तो इन तरीकों से भी PF Balance से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले पीएफ के यूनिफाइड पोर्टल परआपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करना होगा।

यह भी पढ़ें : तिरछी नजर: जरा फासले से मिला करो

मिस्ड कॉल से पता करें PF Balance

  • आप एक मिस्‍ड कॉल के जरिए अपने EPF खाते की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
  • मिस्ड कॉल देने के कुछ देर में ही आपके मैसेज बॉक्स में EPF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें : Corona: आप चाहें तो इतिहास रच सकते हैं आजकल

SMS के जरिए इस प्रकार पता करें PF Balance

  • अगर आप यूनिफाइड पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर चुके हैं तो SMS के जरिए भी पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं।
  • आप अपने राइट मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें – EPFOHO UAN ENG
  • इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइलल नंबर से 7738299899 पर भेज दें।
  • कुछ मिनटों में ही आपको SMS के जरिए PF Balance से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : JanataCurfew: PM मोदी की अपील, जंग को बनाएं सफल

ऐसे बदले मैसेज की भाषा 

आप अंग्रेजी की जगह किसी अन्य भाषा में SMS चाहते हैं तो अपनी भाषा में भी पीएफ बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ENG की जगह इनमें से किसी एक वर्ड को टाइप करना होगा: English- ENG, Telugu- TEL, Punjabi- PUN, Gujarati- GUJ Marathi- MAR, Malayalam- MAL, Tamil- TAM, Kannada- KAN, Bengali- BEN.

यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More