आज सोमवार 15 नवंबर, को हरियाणा राज्य में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेंगे। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल के हड़ताल कि घोषणा की है। वही राज्य में हड़ताल की घोषणा के बाद से 16 नवंबर, मंगलावर सुबह 6 बजे, तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे और किसी को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेंगे। दरअसल ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने 24 घंटे पेट्रोल-डीजल पंप रहने का आह्वान किया है। हालांकि इस दौरान सरकारी वाहन, एंबुलेंस व पुलिस के वाहनों को पेट्रोल-डीजल मिलेगा।
सभी जिलों में बंद रहेंगे पट्रोल पंप:
हरियाणा में 15 नवंबर को सुबह 6, बजे से 16 नवंबर को सुबह 6 बजे, तक कहीं पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। वही शहर में तीन अलग-अलग कंपनियों के 142 से ज्यादा पेट्रोल पंप हैं लेकिन सभी पर पेट्रोल-डीजल अगले 24 घंटे तक नहीं बेचे जायेंगे और न ही खरीदे जायेंगे।
क्या है डीलर्स की मुख्य मांगे:
- पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों की मांग है कि बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकी जाए।
- डीलर्स की मांग है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाकर पंजाब के घटे हुए वैट के बराबर किया जाए।
- केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रुपये व डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने से पेट्रोल पंप संचालक को 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई की जाए ।
- डीलर्स की मांग है कि डीलर कमीशन को बढ़ाया जाए, जो 2017 के बाद से नहीं बढ़ा है।
- पेट्रोल-डीजल पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल और 40 हजार लीटर डीजल का स्टॉक होता है।
आपको बता दें कि हरियाणा में पेट्रोल का दाम 94.94 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है। वही राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये लीटर तो डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर है। दरअसल अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हिमाचल में पेट्रोल और डीजल का दाम हरियाणा से कम है।
यह भी पढ़ें: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, जानिए कब-कब, क्या हुआ?
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)