क्या पेट्रोल और डीजल सस्ता होने वाला है ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जीएसटी काउंसिल की बैठक 17 सितंबर, 2021 को लखनऊ में होने वाली है।
इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर चर्चा होगी। इसी वजह से पेट्रोल, डीजल पर भारी टैक्स के आंकड़े फिर चर्चा में हैं।
क्या आपको मालूम है कि पेट्रोल की वास्तविक कीमत करीब 45 रुपये है और उस पर 55 रुपये के करीब टैक्स लगता है। यानी कीमत से दोगुना टैक्स आम आदमी को पेट्रोल और डीजल पर चुकाना पड़ता है।
अगर पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में 20 से 25 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सकती है।
ऐसे तय होती हैं कीमतें-
अगर बात करें दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की तो बिना टैक्स के दाम 45.05 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद केंद्र का एक्साइज और राज्यों का वैट टैक्स मिलाकर 56.29 रुपये प्रति लीटर होता है। यानी पेट्रोल की कीमत का 55.54 फीसदी उस पर टैक्स है।
वहीं बात करें अगर डीजल की तो दिल्ली में 88.77 रुपये प्रति लीटर है। इसमें वास्तविक कीमत 43.98 रुपये और 44.79 रुपये प्रति लीटर का टैक्स है। यानी डीजल की कीमत का 50 फीसदी से थोड़ा ज्यादा टैक्स और सेस लगता है।
कम है इसकी संभावना-
हालांकि राज्यों की खराब माली हालत और कोरोना के कारण केंद्र की राजस्व की जरूरतों को देखते हुए इस पर फैसला मुश्किल है।
वैसे अगर पेट्रोल और डीजल को सीधे जीएसटी के सबसे ज्यादा टैक्स रेट की स्लैब में भी रखा जाए तो कीमत में 20 से 30 रुपये की कमी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर ! शराब होगी सस्ती, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानिए क्या हो गए हैं भाव ?