देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार गिरावट हो रही है। गुरुवार को फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए बुधवार वाली कीमत ही चुकानी होगी।
कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल की मांग घट गई है। आइए जानते हैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट के अनुसार देश में ग्राहकों को एक लीटर तेल कितने रुपये में मिल जाएगा। बुधवार को क्रूड के दाम 16 साल के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गए थे।
इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल-
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 72.29, 75.30 और 72.28 रुपये है। बात करें अगर डीजल की तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसका दाम क्रमश: 62.29, 64.62, 65.21 और 65.71 रुपये है।
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, शिवसेना ने पूछा- ‘यही है अच्छे दिन!’
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बोले- पेट्रोल-डीजल तैयार रखो, आदेश मिलते ही सब फूंक देना