उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
बढ़ाया गया वैट-
कोरोना वायरस के कहर से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूपी सरकार ने कुछ बुधवार को कैबिनेट बैठक में कुछ कड़े फैसले लिए हैं।
पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया गया है। इसके तहत पेट्रोल का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं। डीजल का दाम 1 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। अब सूबे में पेट्रोल 73.91 रुपए/लीटर और डीजल 63.86 रुपए/लीटर मिलेगा।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता https://t.co/xHY67OHHeJ
— Government of UP (@UPGovt) May 6, 2020
महानगरों में भी बढ़ी कीमतें-
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में भारी बढ़ोतरी के बावजूद देश के प्रमुख महानगरों में बुधवार को दोनों वाहन ईंधनों के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई। केंद्र सरकार ने एक दिन पहले पेट्रोल पर उत्पाद कर 10 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया था।
उत्पाद कर में इतनी भारी वृद्धि से पेट्रोल और डीजल के दाम में तकरीबन 10.15 रुपए का इजाफा हो सकता है, मगर फिलहाल वक्त इस वृद्धि से दोनों वाहन ईंधन के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है, जिससे इसका भार उपभोक्ताओं पर पड़े।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पर 10 रुपये बढ़ा टैक्स, जानें कितनी हुई नई कीमत
यह भी पढ़ें: दिल्ली : शराब के ठेके के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]