पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज गुरुवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम इजाफा कर दिया है।
फ्यूल के रेट में लगातार वृद्धि होने के कारण पेट्रोल 120 रुपये लीटर के पार पहुंच गया। वहीं, डीजल की बात करें तो वो 112 रुपये लीटर के करीब आ गया है।
पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर-
एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 117 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एमपी के सीमावर्ती अनूपपुर जिले ईंधन कीमतों में बढ़ोत्तरी का खामियाजा भुगत रहे हैं।
बुधवार को जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 120.52 रुपये और डीजल 111.39 रुपये लीटर बिक रहा है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव-
दिल्ली पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 114.14 रुपये और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 108.78 रुपये और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर
ऐसे करें रोजाना पेट्रोल-डीजल के नए दाम चेक-
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बदलाव किया जाता है और नए रेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं।
आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का दाम SMS के जरिए अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर इस 9223112222 नंबर पर भेजकर आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर इस 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग फिर भड़की, दाम पहुंचा 112 के पार; जानें अपने शहर का भाव
यह भी पढ़ें: नई ऊंचाई पर पेट्रोल का भाव, अब इतनी हुई कीमत