टी-20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए मां गंगा की उतारी आरती, बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद

साउथ अफ्रीका संग फाइनल के पूर्व टीम इंडिया का हौसला किया बुलंद

0

वाराणसी में गंगा निर्मलता के लिए नित्य प्रति प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारतीय टीम की जीत के लिए आज शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार पर मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय टीम का हौसला बुलंद किया. भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर , क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे ने आमजन के साथ फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया.

गगन भेदी उद्घोष से गुंजा गंगा द्वार

भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी उद्घोष से गंगा द्वार का परिसर गूंज उठा. नमामि गंगे के सदस्यों के साथ माताओं ,बहनों , बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की. राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है. 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर हैं.

Also Read: वाराणसी: काशीराज अपार्टमेंट की पानी की टंकी में मिला दो दिन से गायब बालिका का शव 

ये रहे शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है. आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, आयुष दीक्षित, सुशीला मिश्रा, रिंकी दीक्षित, आलोक वर्मा, रोहित, अभिषेक, सूर्यांश एवं सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल रहे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More