रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का अनोखे अंदाज में विरोध कर रहा इंदौर का एक NGO, देखें वीडियो

0

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल में ही अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था. जिसके बाद से वो लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया से लेकर रोड तक हर जगह रणवीर को ट्रोल किया जा रहा है. इन सबके बीच मिनी मुंबई कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक एनजीओ ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट का विरोध बड़े ही अनोखे अंदाज में किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, इंदौर में जरूरतमंदों के लिए कपड़े इकट्ठे करने वाली संस्था ‘नेकी की दीवार’ ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का विरोध किया है और इसे मानसिक कचरा बताया है. रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के विरोध में ‘नेकी की दीवार’ संस्था ने शहर भर में ऐसे बॉक्स रखवाए हैं, जिन पर लिखा है कई तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं.

इन स्लोगन में ‘संकट में बॉलीवुड मानसिक कचरा’, ‘मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है शहर से मानसिक कचरा भी हटाना है लिखा हुआ है. इसके अलावा होर्डिंग्स पर रणवीर की न्यूड तस्वीरों को ब्लैक पट्टी से कवर करके दिखाया गया है. इंदौर शहर में लगी रणवीर की होर्डिंग्स और तस्वीरों के वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More