आ गया पवन सिंह और लूलिया का धमाकेदार वीडियो सांग
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और लूलिया का एक धमाकेदार गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। फिल्म धड़कन के गाने ‘खाइबू का कटाहर’ को काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है। मनोज मतलबी ने गाने को लिखा है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं।
यहां देखें VIDEO-
भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
उन्होंने अपने अभिनय और आवाज से वो मुकाम हासिल किया है जो हर कोई पाना चाहता है।
पवन सिंह ने कम वक्त में मेहनत के बलबूते अगर किसी ने तरक्की हासिल की है।
वह ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने से देश और दुनिया में मशहूर हुए।
कौन है लुलिया-
बात करें अगर लुलिया की तो उनका असली नाम निधि झा है।
एक्ट्रेस निधि झा इस समय लोगों की पसंदीदा भोजपुरी एक्ट्रेस हैं।
उनके गानों और फिल्मों तो सुपरहिट रहते ही है।
साथ-साथ उनकी हॉट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी का सबसे बोल्ड डांस वीडियो वायरल, काजल-पवन ने मचाया धमाल
यह भी पढ़ें: संभावना सेठ ने किया गदर डांस, दर्शकों ने खूब बजाई सीटियां