बिहार में गिरा निर्माणाधीन पुल का हिस्सा, कई घायल
बिहार: सुपौल में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. कोशी नदी पर बन रहे एक पुल का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया . इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. वहीं, हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सुपौल जिलाधिकारी ने कहा कि एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया है जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं.
हादसे में एक मजदूर की मौत
हादसे पर सुपौल डीएम ने कौशल कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा करीब सुबह 7 बजे हुआ लेकिन हादसे के बाद वहां मौजूद कंपनी के लोग भाग खड़े हुए.
पुल बनाने के लिए यह एजेंसियां कर रही है काम
बताया जा रहा है कि इस पुल का काम दो कंपनियों के पास है. इसमें गैमन इंडिया एवं ट्रांस रेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम शामिल है. इतना ही नहीं पुल का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहा. यह प्रोजेक्ट 5 पैकेजों में बन रहा है.
मधुबनी के लोगों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि यह पुल मधुबनी और सुपौल के बीच की दूरी को कम करने के लिए बन रहा है. इस पुल के निर्माण से मधुबनी से सुपौल के बीच की दूरी 10 किलोमीटर से कम होकर 7 किलोमीटर ही जाएगी. यह पुल 1200 करोड़ की कीमत से बन रहा है जबकि इसकी लम्बाई 10.2 किलोमीटर है.
कट्टर चोर मचाये शोर का पोस्टर बीजेपी ने किया जारी
भागलपुर में गिरा था पुल
बता दें कि पिछले साल बिहार के भागलपुर में एक पुल भरभराकर गिर गया था. पुल के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. उसमें देखा जा सकता था कि पुल धीरे- धीरे गंगा नदी में समा गया था. इतना ही नहीं दो साल पहले भी इसका एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. जिसका बिहार के सीएम नितीश कुमार ने 2014 में उद्घाटन किया था.