Paris Olympic 2024: शान से सेमीफाइनल में पहुंची फोगाट, गत चौंपियन को दी पटखनी…
भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलिंपिक में शानदार जीत दर्ज की
भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलिंपिक में शानदार जीत दर्ज की है. फोगाट ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश फोगाट ने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चौंपियन युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया. विनेश मंगलवार को सुसाकी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के आखिरी मिनट में 0-2 से पिछड़ रही थीं. भारतीय रेसलर ने मैच खत्म होने से 30 सेकंड पहले तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल लिया. इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली.
Also Read: जौनपुर का दरोगा दूसरी बार घूस लेते रंगेहाथ धराया
4 बार की विश्व विजेता को फोगाट ने दी पटकनी
बता दें कि विनेश फोगाट का पहला मैच 4 बार की विश्व विजेता, गत चौंपियन और नंबर-1 रेसलर युवी सुसाकी से हुआ. कहा जा रहा था कि अगर विनेश को जीतना है तो उन्हें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा और उन्होंने यह करके दिखाया. विनेश ने ऐसा किया भी और मैच जीतकर बता दिया कि वे इस ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लिए आई हैं. अब उनका इरादा सिर्फ मेडल लेकर लौटने का है.
तीसरा ओलिंपिक खेल रही फोगाट…
बता दें कि विनेश का कैरियर भी काफी उतार- चढ़ाव वाला रहा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में प्री-क्वार्टर से चोट के कारण वह बाहर हो गईं थीं. 2020 में टोक्यो ओलंपिक में विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर हार गई थीं. इसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया. बैन से दुखी होकर विनेश फोगाट डिप्रेशन में चली गईं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और धाकड़ वापसी की.
Also Read: दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, जा सकते हैं गैंगरेप पीड़िता के घर..
सेमीफाइनल में होगा क्यूबा खिलाड़ी से मुकाबला…
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की लोपेज गजमन से होगा. 2019 यूरोपीय चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. रियो ओलिंपिक में उन्होंने डेब्यू किया था और 48 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में हिस्सा लिया था.