परिणीति-राघव की शादी इंतजार खत्म, इस तारीख को लेंगे फेरे, पढें सारी डिटेल्स..
आप नेता राघव चढ्ढा और अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा की शादी का इंतजार खत्म हुआ, वे दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इसको लेकर लम्बे समय से दोनो के फैंस को उनकी शादी का इंतजार था। ऐसे में आज उनकी शादी की तारीख का ऐलान किया गया है, जिसके चलते 25 सितंबर को दोनों सात फेरों के बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिणीति और राघव की शादी काफी भव्य तरीके से होने वाली है, शायद यही वजह है कि, परिणीति शादी के बारे कुछ भी साझा करने से बचती नजर आ रही है। इसके साथ ही उनकी घरों में परिवार और टीम ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, परिणीति भी सितंबर के पहले हफ्ते से तैयारियों में लग जाएंगी। इनकी शादी में सिर्फ फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल होने वाले है। वही उदयपुर में परिणीति और राघव सात फेरे लेगे। आइए जानते है परी और राघव की शादी के फंक्शन की डिटेल्स के बारे में….
also read : खेल के मैदान तक पहुंचा ‘इंडिया’ विवाद, सहवाग ने कहा – खिलाड़ियों की छाती पर लिखा जाए ‘भारत’
25 सितंबर को लेंगे फेरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राघव और परिणीति 25 सितंबर को अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे के होने वाले है। इसके अलावा उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर स्थित 5 स्टार होटल द ओबेरॉय उदयविलास होटल में की जाएगी। इस दौरान फैमिली और कुछ खास दोस्त ही मौजूद रहने वाले है
22 सितंबर होगी हल्दी-मेहंदी
इसके अलावा बात करें बाकी के फंक्शन की तो, शादी के दो दिन पहले यानी 23 सितंबर परी और राघव प्री-सेरेमनी शादी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में 22 सितंबर को ही शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच जाएंगे। अनुमान है कि, शादी में परी के जीजा निक भी शामिल होने वाले है। वहीं 23 सितंबर को शादी रचाने के बाद 24 सितंबर को परिणीती विदा होकर चड्ढा परिवार में जाएंगी। बात करें कपल के रिसेप्शन की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका रिसेप्शन गुरुग्राम में होगा।
also read : नौसेना का नया ड्रेसकोड जारी, अब कुर्ता – पायजामा में नजर आएंगे जवान.
मई में हुई थी सगाई
बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट सेरेमनी 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. रिंग सेरेमनी में फैमिली और कुछ खास दोस्त पहुंचे थे. प्रियंका चोपड़ा समेत समारोह में हाई-प्रोफाइल मेहमानों में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे सहित कई राजनेता शामिल थे।