खेल के मैदान तक पहुंचा ‘इंडिया’ विवाद, सहवाग ने कहा – खिलाड़ियों की छाती पर लिखा जाए ‘भारत’

Virendra Sehwag : देश में भारत बनाम इंडिया का मुद्दा गरमाया है। राजनीति से लेकर सोशल मीडिया ट्रेडस तक यही विवाद चल रहा है। ऐसे में खेल का मैदान तक ये मुद्दा कैसे न पहुंचता तो, इस विवाद को लेकर भारतीय खिलाडी वीरेन्द्र सहवाग ने भारत बनाम इंडिया के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। सहवाग ने इस मुद्दे पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैडल से ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, क्योंकि हमारे दिलों में भारत है।’

also read : Horoscope 6 September 2023: जन्माष्टमी पर कुंभ राशि वालो पर बरसेगी कांहा की कृपा, पढें आज का राशिफल 

सहवाग ने ट्वीट के जरिए BCCI से की ये मांग

वीरेन्द्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैडल से भारत बनाम इंडिया के समर्थन में बोलते हुए लिखा कि, ‘मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं BCCI और जय शाह से आग्रह करता हूं कि इस वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों की जर्सी पर भारत लिखा हो । ‘

‘मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं BCCI और जय शाह से आग्रह करता हूं कि इस वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों की जर्सी पर भारत लिखा हो । ‘

– वीरेन्द्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर 

इसके अलावा एक ट्वीट में सहवाग ने लिखा है कि, ‘इस वर्ल्ड कप में हम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा के लिए चीयर करेंगे। भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, क्योंकि हमारे दिलों में भारत है। वहीं, इस ट्वीट में वीरेन्द्र सहवाग ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को टैग किया है’

विश्व 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

इसके साथ आपको बता दें कि, विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को स्थान दिया गया है।

also read : भारत में आज लांच नहीं होगा Free Fire India, जानिए क्या वजह ? 

क्या है भारत बनाम इंडिया विवाद ?

18 से 22 सितंबर के दौरान केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है, ऐसे में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संसद के विशेष सत्र में सरकार ‘इंडिया’ शब्द हटाने के प्रस्ताव से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है । इसके अलावा बीजेपी सांसद हरनाम सिंह ने कहा है कि, ‘पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. अंग्रेजों ने इंडिया शब्द को एक गाली के तौर पर हमारे लिए इस्तेमाल किया, जबकि भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है. मैं चाहता हूं कि संविधान में बदलाव होना चाहिए और भारत शब्द को इसमें जोड़ना चाहिए.’