पराग की छुट्टी, एलन मस्क बने ट्विटर के नये मालिक, जानिए भारतीय CEO की कहानी

0

अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने के लिए पहली बोली लगाने के महीनों बाद का इंतजार करने वाले अरबपति एलन मस्क अब ट्विटर के नये मालिक बन गए हैं. ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने गुरुवार को 44 बिलियन डॉलर का सौदा पूरा किया था.

Parag Agrawal Elon Musk Twitter
Parag Agrawal Elon Musk Twitter

रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी का मालिक बनने के साथ ही एलन मस्क ने 4 शीर्षस्थ अधिकारियों की छुट्टी कर दी है. इनमें भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और लीगल प्रबंधक विजय गाद्दे भी शामिल हैं. दोनों की अधिकारियों ने कंपनी के सेन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय को छोड़ दिया है.

जानें मस्क ने पराग को क्यों निकाला…

एलन मस्क ने ट्विटर के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रहे पराग अग्रवाल पर उन्हें और दूसरे ट्विटर निवेशकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कथित फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे पर न ट्विटर और न ही मस्क ने शुक्रवार को किसी तरह का कोई बयान दिया. हालांकि, पराग अग्रवाल खाली हाथ कंपनी नहीं छोड़ेंगे. रॉयटर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानित तौर पर पराग को एक साल का मूल वेतन जो करीब 4.2 करोड़ डॉलर और सभी इक्विटी भी प्राप्त होंगे.

Parag Agrawal Elon Musk Twitter
Parag Agrawal Elon Musk Twitter

रॉयटर के मुताबिक, एलन मस्क के अप्रैल में ट्विटर को लेकर हुए सौदे के बाद पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि मस्क के आधीन ट्विटर का भविष्य अनिश्चत है. सौदे के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि ट्विटर का एक मकसद और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. पराग ने मस्क को बताने के बजाए सौदे के लिए बोर्ड के औचित्य के बारे में कई सवालों को टाल दिया. कर्मचारियों को लिए एक मेल में पराग ने कहा था कि उन्हें लगा था कि यह सौदा एक उल्लेखनीय बदलाव होगा और आप समझ रहे हैं कि इसका आपके लिए और ट्विटर के भविष्य के लिए क्या मायने हैं.

Parag Agrawal Elon Musk Twitter
Parag Agrawal Elon Musk Twitter

जानें पराग अग्रवाल के बारे में…

38 वर्षीय पराग अग्रवाल ने आईआईटी बांबे से स्नातक किया. वह अक्टूबर, 2011 में ट्विटर में शामिल हुए थे. राजस्व और उपभोक्ता इंजीनियरिंग में उनके काम की बदौलत वह ट्विटर के पहले विशिष्ट इंजीनियर बने थे. वर्ष 2016 और 2017 में उनके काम की बदौलत ट्विटर के यूजर्स की संख्या पर बहुत व्यापक असर पड़ा था. अक्टूबर, 2018 में ट्विटर ने पराग को कंपनी का सीटीओ बना दिया था. 29 नवंबर, 2021 को जैक डोर्सी ने ट्विटर से इस्तीफ़ा दे दिया और उसके बाद ट्विटर बोर्ड ने पराग को टि्वटर का नया सीईओ बनाने की घोषणा की. पराग सबसे युवा बड़े तकनीकी सीईओ में शामिल हैं और उनकी उम्र मार्क ज़करबर्ग के बराबर है.

Also Read: पोर्न को लेकर पोप फ्रांसिस का खुलासा, नन और पादरी भी चपेट में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More