पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज को बोला ‘थैंक्स मैम’
पाकिस्तान के साथ भारत के बिगड़ते रिश्ते और तनातनी के इस माहौल के बाद भी भारत का रवैया पाकिस्तान के लिए हमेशा से थोड़ा नरम रहा है। लेकिन पाकिस्तान को जब भी मौका मिलता वो अपनी हरकतें दिखाने से बाज नहीं आता है। लेकिन उसके बावजूद भारत पाकिस्तान के साथ हमदर्दी दिखाता रहता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज है जो अक्सर पाकिस्तानियों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
सबकी मदद करती हैं विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ऐसी मंत्री हैं जो किसी भी फरियादी की पुकार को अनसुना नहीं करती हैं। इसी कड़ी में जब पिछले हफ्ते पाकिस्तान की लता शारदा ने अपने भांजे के इलाज के लिए सुषमा स्वराज से वीजा की मांग की थी जिसके बाद विदेश मंत्री ने इस महिला की फरियाद को एक हफ्ते के अंदर ही पूरा कर दिया।
Yes… Get Informed that Visa approved
We are Thankful to @SushmaSwaraj Maam
Soon My nephew treated in Dehli
Thanks for Asking @sushilrTOI— LataSunil (@Lata_Shardha) August 21, 2017
Also read : 13 साल से गरीब बेटियों का कर रहे कन्यादान
वीजा मिलने पर पाकिस्तान की महिला ने सुषमा स्वराज को दिया धन्यवाद
वीजा मिलने के बाद लता शारदा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट के जरिए धन्यवाद दिया। आप को बता दें कि लता शारदा अपने भांजे के बोन मैरो के इलाज के लिए दिल्ली आना चाहती थीं इसलिए विदेश मंत्री से वीजा की गुहार लगाई थी।
सुषमा स्वराज ने लता के भांजे की फोटो शेयर की
pic.twitter.com/fxKCzOsCbc https://t.co/a234gMTwDG
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 21, 2017
आप को बता दें कि सुषमा स्वराज ने लता के धन्यवाद वाले ट्वीट तो शेयर करते हुए उनके बांजे की फोटो भी शेयर की। ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान के किसी नागरिक की विदेश मंत्री ने मदद की है, इससे पहले भी अनेकों मामले आए जिसमें भारत की विदेश मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनको हर संभव मदद दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)