पाकिस्तानी सीमा हैदर ने मांगी भारत की नागरिकता, पीएम मोदी से पति बोला- ‘मेरी पत्नी लौटा दो’

0

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का सचिन के साथ प्रेम प्रसंग का मामला गदर फिल्म की पटकथा सा लगता है। मानो सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी ही असली गदर कथा है। अब सीमा-सचिन की इस प्रेम कहानी ने सियासी रूप ले लिया है। मगर इस गदर प्रेम कहानी में नायिका पहले से ही शादीशुदा है। उसके पहले  पति से 4 बच्चे हैं, जिन्हें वह अपने साथ भारत ले आई है। यहां प्रेमिका सीमा हैदर ने बिना तलाक लिए ही प्रेमी सचिन से शादी भी कर ली है। अब पूर्व पति पाकिस्तान से पत्नी को वापस पाने की जद्दोजहद कर रहा है। 

हाल ही में सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। सीमा हैदर अपने साथ 4 बच्चों को भी लेकर भारत आई है। सीमा हैदर का कहना है कि वो भारत अपने प्यार सचिन के लिए आई हैं। यहीं नहीं सीमा  हैदर ने दावा किया है कि उनकी सचिन के साथ काठमांडूू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी हो चुकी है। अब वह  हिंदू धर्म भी अपना चुकी हैं और उसने अपना व बच्चों का नाम भी बदल लिया है। सीमा हैदर ने भारत सरकार से भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है। इस मामले में अब सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भी एंट्री ले ली है। गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से विनती की है कि उसकी पत्नी और 4 बच्चों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए।

पबजी गेम से हुआ था सीमा को प्यार 

कराची की सीमा हैदर ने बताया कि पबजी गेम के दौरान वह ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के करीब आई थी। गेम खेलने के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था। पाकिस्तान की सीमा हैदर पहले से शादीशुदा हैं। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में रहते हैं। सीमा हैदर को अपने पति गुलाम हैदर से चार बच्चे भी हैं, जिन्हें सीमा अपने साथ भारत ले आई है।

13 मार्च को की थी सचिन से शादी

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने दावा किया है कि उसने 13 मार्च को काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन के साथ शादी कर ली है। उसने हिंदू धर्म भी अपना लिया है। इसके साथ ही सीमा दावा कर रही है कि उसने अपने बच्चों तक के नाम बदल दिए हैं। उन्हें हिंदू नाम दे दिया है। अब सीमा हैदर मोदी सरकार से भारत की नागरिकता देने की गुहार लगा रही है। इसके साथ  ही सीमा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गुजारिश की है कि उसे सचिन के साथ रहने की अनुमति दी जाए।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का कहना है कि अब तो यहीं जीना है और यहीं मरना है। सीमा ने कहा, ‘मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है और उपनाम हैदर छोड़ दिया है। सीमा हिंदुओं और मुसलमानों में एक कॉमन नाम है। इसलिए, सचिन ने कहा कि मुझे अपना पहला नाम बदलने की जरूरत नहीं है। मैं खुद को सीमा या सीमा सचिन कहूंगी। हमने अपने बच्चों के नाम बदलकर राज, प्रियंका, परी और मुन्नी रख दिए हैं।’

पाकिस्तान से पति मांग रहा पत्नी व बच्चें

मगर इस मामले में तूल तब पकड़ लिया जब सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी से यह अपील कर दी। दरअसल, गुलाम हैदर ने पीएम मोदी की सरकार से हाथ जोड़कर अपील की है कि उसकी पत्नी सीमा और 4 बच्चों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए। उसने सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग के साथ ही अपनी मांग के समर्थन में उसने लोगों का सहयोग भी मांगा है। गुलाम हैदर ने कहा कि इस्लाम या हिंदू धर्म किसी महिला को तलाकशुदा होने तक किसी दूसरे पुरुष से शादी करने की अनुमति नहीं देता है। मैं मोदी सरकार से सीमा को वापस भेजने का आग्रह करता हूं। उसने पाकिस्तान के लोगों से इस मामले में एकजुट हो जाने की अपील की है। हालांकि, सीमा ने दावा किया कि उसका पति उसे फोन पर तलाक दे चुका है। दोनों लंबे समय से संपर्क में नहीं थे।

बिना वैध कागजों के आई थी भारत

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के खैरपुर जिले की निवासी सीमा पहले नेपाल आई थी। इसके बाद 13 मई को उसने बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश किया। सचिन से मिलने और उसके साथ जीवन बिताने के लिए उसने पाकिस्तान में अपने जमीन का एक टुकड़ा भी 12 लाख रुपए में बेच दिया। 13 मई को वह यमुना एक्सप्रेसवे पर बस से उतरी। उसका दावा है कि ससुराल में उसके साथ मारपीट होती थी। इसी के साथ उसने उस अपमानजनक शादी की बेड़ियों को भी तोड़ दिया और प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए भारत चली आई।

जेल से छूटने के बाद खुश हैं सीमा-सचिन

वहीं जब सीमा  हैदर नोएडा आई थी तो पाकिस्तानी नागरिक को पनाह देने के मामले में शक के आधार पर सचिन और उसके पिता की भी गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन नोएडा कोर्ट से सीमा, सचिन और उसके पिता को जमानत मिल चुकी है। जमानत मिलने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने साथी सचिन के साथ बारिश में भीगते हुए शनिवार को ग्रेटर नोएडा के अपने रबूपुरा स्थित घर लौट आई। जेल से बाहर आने के बाद सीमा और सचिन ने कहा कि वे खुश हैं और सभी कागजी काम पूरा करने और जल्द ही विधिवत तरीके से शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं।

किराए के मकान में रहते हैं सीमा-सचिन

सीमा और सचिन अपने माता-पिता के घर से करीब 200 मीटर दूर रबूपुरा में एक किराए के मकान में रहते हैं। दोनों वहां आराम से जीवन गुजार रहे हैं। पहले सीमा ने पड़ोसियों को बताया था कि वह दिल्ली से है और सचिन के साथ शादी की है। उसने उर्दू बोलने से पहले परहेज किया था। अधिकतर हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करती है। हालांकि, जल्द ही लोगों को उसकी असलियत के बारे में पता लग गया। पड़ोसियों में कानाफूसी शुरू हो गई कि पड़ोस में एक पाकिस्तानी महिला रह रही है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी गई। इसके बाद सीमा और सचिन बल्लभगढ़ भाग गए, लेकिन 4 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Also Read : कुल्लू में भारी बारिश से आई बाढ़, खतरे के निशान पर बह रहीं ब्यास नदी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More